नाबालिक लड़की को बहलाकर भगाने मे सहयोग करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पथरिया - पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा के निर्देश मे महिला संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने साथ ही क्षेत्र के गुम हुए बालक बालिकाओ के मामले को निकाल करने के संबंध में दिए गए निर्देश के परिपालन मे थाना पथरिया मे दर्ज महिला संबंधित अपराधों के लिए मुखबिर तैनात किया गया था।
थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 137(2)बिएन एस के मामले में प्रार्थी द्वारा थाने में 15.03.2025 रिपोर्ट दर्ज कराया था की उसकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी करण राजपूत के कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। इस मामले में धारा 87,65(1)3(5) बीएनएस एंव 4,6 पास्को एक्ट जोड़ी गई।
वहीं आरोपी का अपराध करने मे साथ देने पर साथी आरोपी संदीप वर्मा निवासी डाकाचाका थाना पथरिया को आज गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चंद्रा, एएस आई पुहकल सिंह ठाकुर, आरक्षक हलिस गेंदले,सोनू जांगड़े रहें।