जातिगत समीकरण को साधते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने बनाई पीआईसी

पथरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव सम्पन्न होने के बाद सबकी निगाह नगर पंचायत में सभापतियों की नियुक्ति पर रहा और प्रतिदिन सार्वजनिक जगहों पर चर्चाएं आम रही ,इन चर्चाओं पर बुधवार को पीआईसी के गठन के साथ चर्चाओं पर विराम लग गया और निर्वाचित पार्षदों को सभापति के पद पर नियुक्त किया गया । नगरीय प्रशासन के नियमानुसार नगर पंचायत अध्यक्ष मंत्रिमंडल के तर्ज पर एक सभापतियों की कमेटी का गठन करते है जिसके सलाह पर विकास और जनकल्याण के कार्य करते है इसी नियमों के प्रकाश में नगर में पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव ने अपने पीआईसी का गठन किया है और नगर पंचायत सीएमओ ने इसका प्रकाशन किया है जिसके अनुसार
1. नगर पंचायत उपध्यक्ष मनोज पाण्डेय को पूनर्वास नियोजन विधि एंव सामान्य प्रशासन विभाग का सभापति बनाया गया । 2. मेलाराम डडसेना क़ो आवास, पर्यावरण, लोक निर्माण, जलकार्य,
3. राम बघेल (खाद्य नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ एंव चिकित्सा,)
4. इंद्रजीत यादव ( राजस्व एंव बाजार विभाग )
5. मोनिका ओमू दिवान ( शिक्षा, महिला एंव बाल कल्याण विभाग ) बनाये गए है अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव ने सभापतियों के सलाह और सहयोग से नगर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने की बात कहते हुए सभी को बधाई दी।
जातिगत समीकरण को साधा -
पीआईसी के गठन में नगर के निर्वाचित पार्षदों म् से चयन किया गया जिसमें जातिगत समीकरण को धयान में रखा गया है नगर में जिन जातियों की संख्या अधिक है उस जाती से आने वाले पार्षदों को स्थान मिला है । पीआईसी के गठन पर नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव ने कहा कि क्षेत्रीय विधयाक धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में पीआईसी का गठन हुआ है, सभापतियों के गठन में अनुभव और युवा ऊर्जा को स्थान दिया गया है इसमें चार बार पार्षद निर्वाचित होने वाले मनोज पांडेय , वरिष्ठ पार्षद रामबघेल , मेला राम डनसेना को स्थान मिला है तो वही पहली बार पार्षद निर्वाचित मोनिका ओमू दिवान को भी सभापति बनाया गया है ।