माँ कर्मा की आरती मे शामिल हुआ सर्वसमाज, की पूजा अर्चना

माँ कर्मा की आरती मे शामिल हुआ सर्वसमाज, की पूजा अर्चना

पथरिया -
         साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर नगर मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसके अंतर्गत नगर के वार्ड 11 के पार्षद दीपक साहू के नेतृत्व मे शिव मंदिर के पास महाआरती का आयोजन रखा गया। जिसमे वार्ड समेत नगर के सर्व समाज के लोगो ने हिस्सा लिया और माता कर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किआ।
संध्या कालीन आरती मे साहू समाज की महिलाए भी बड़ी संख्या मे शामिल हुई और अपने अपने घरो से पूजा की थाली लाकर माँ कर्मा आरती का गायन किआ। 

सर्व समाज ने मनाई जयंती -
     महाआरती मे अतिथि के रूप मे शामिल जिला कांग्रेस मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने पूजा अर्चना कर समाज के लोगो को शुभकामनायें देते हुए माँ कर्मा की जीवन पर प्रकाश डाला। वही नगर पंचायत पथरिया की अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव और उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कर्मा जयंती की बधाई देते हुए माँ कर्मा के आशीर्वाद से नगर मे विकास का नया आयाम स्थापित करने की बात कही। वार्ड 11 के पार्षद और कार्यक्रम के आयोजक दीपक साहू ने उपस्थित सभी अतिथिओ और नागरिकों का आभार व्यक्त किआ।
इस अवसर पर नगर के पार्षद ओंकार यादव, मेलाराम डडसेना, प्रकाश भार्गव, ओमू दीवान, चंद्रकली दिवाकर, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास, सम्पत जायसवाल, गोपाल पाण्डेय, मना साहू, समाज के वरिष्ठ भरतलाल साहू, यशवंत साहू, सरजू साहू, कार्तिक साहू, मंगल साहू,दुर्गेश साहू, सूरज साहू, योगानंद साहू,प्रीतम साहू, संतोष साहू, विष्णु साहू, गणेश साहू, नवल साहू, रामबगस साहू, मनोहर साहू समेत सामाजिक पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।