हत्या की घटना क़ो अंजाम देने के कुछ घंटे बाद सभी आरोपी चढे पुलिस के हत्थे। गली मे पत्थर हटाने की बात बना हत्या का कारण

हत्या की घटना क़ो अंजाम देने के कुछ घंटे बाद सभी आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।  गली मे पत्थर हटाने की बात बना हत्या का कारण

बिलासपुर - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 02.03.2025 के सुबह डीपीसीआर से सूचना प्राप्त हुआ कि खेमराज बंजारे निवासी उडगन का हत्या हो गया सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बिल्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) बिलासपुर को अवगत कराकर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा  अनिता प्रभा मिंज के मार्गदर्शन पाकर ग्राम उडगन घटनास्थल पहुॅचा जहाॅ मृतक खेमराज बंजारे पिता धनऊ बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी उडगन का घर के बाहर मृत हालात मे पडा हुआ था पूछताछ पर पता चला कि मृतक के पडोसी मृतक के घर के तरफ पत्थर मिट्टी पाटकर उच्चा रास्ता बना रहा था जिसमे से पत्थर किसी के द्वारा हटा दिया था आरोपी श्याम अंचल पत्थर हटने से गली मे गाली गलौच कर रहा था जिसे सुनकर खेमराज बंजारे गाली किसको दे रहे हो बोलने पर आरोपी श्यामअचंल व उसके पुत्र आरोपी लक्ष्मण अंचल, मुकेश अंचल तीनो मिलकर डण्डा, सब्बलनुमा बरछी व बोल्डर पत्थर से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिये तथा श्याम अंचल की पत्नि सीता अंचल जो हुआ अच्छा हुआ बोलकर साथ दे रही थी मौके पर आरोपीगणो को पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये।  आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त डण्डा, सब्बल नुमा बरछी व बोल्डर पत्थर जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। 

                     प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उनि शत्रुहन प्रसाद  लहरे, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा आरक्षक संतोष मरकाम, कृष्णा महिलांगे, सुमन चन्द्रवंशी व मौसम साहू की अहम भूमिका रही।