पदमपुर स्कुल के प्राचार्य और बाबू 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया, ACB ने की कार्यावाही
मुंगेली । शुक्रवार को एसीबी इकाई बिलासपुर को मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर के प्राचार्य मालिक राम मेहर को 8000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। साथ में रिश्वत की मांग में शामिल बाबू सहायक ग्रेड 3 हनी शर्मा को भी एसीबी द्वारा पकड़ा गया हैं।
जानिए पूरा मामला - 7 जनवरी 2025 को ऋषभ अपार्टमेंट जबड़ा पारा सरकंडा निवासी ईश्वर लाल भारती द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह दिनांक 31.07.24 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति शासकीय मिडिल स्कूल जरहागांव जिला मुंगेली से लिए थे, उनका जीपीएफ ,पेंशन व ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकालने के एवज में डीडीओ सह प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा उससे 30000 रुपए की मांग कर रहे हैं जिसमें वह 20000 रुपए दे चुका है और शेष 10000 रुपए को वह रिश्वत के रूप में नहीं देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ उनको पकड़वाना चाहता है जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई तथा रिश्वत में 10000 रुपए के स्थान पर 8000 रुपए लेने हेतु सहमति आरोपीगण द्वारा दी गई थी।रिश्वत में मांगी गई रकम को देने लिए कार्ययोजना के तहत आज प्रार्थी को आरोपी प्राचार्य के घर भेजा गया जहां प्रार्थी से रिश्वत राशि 8000 रुपए लेने पर आरोपी मेहर को और रिश्वत मांग में लिप्त बाबू हनी शर्मा को बिलासपुर एसीबी की टीम के द्वारा उनके घर पर पकड़ लिया गया। अचानक हुई इस कार्यवाही से आसपास में हड़कंप मच गया। पकड़े गए आरोपी मालिकराम मेहर से रिश्वत की रकम बरामद की गई, एसीबी के द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही हैं तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।