कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र लौदा का किया निरीक्षण, कराया अपना बीपी जांच

कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र लौदा का किया निरीक्षण, कराया अपना बीपी जांच

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव ने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम लौदा में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां साफ-सफाई, पेयजल, दवाईयां, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग, हाइपरटेंशन, शुगर, सिकलसेल जांच, आयुष्मान कार्ड वितरण आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपना ब्लड प्रेशर जांच कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया  भरोसा राम ठाकुर, तहसीलदार पथरिया  छाया अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी और चिकित्सकगण मौजूद रहे।

*सिकलसेल जांच शिविर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को जांच कराने किया प्रेरित*

       कलेक्टर राहुल देव ने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम लौदा के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित सिकल सेल जांच शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने सिकलसेल रोग की पहचान, निदान एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान वहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा जांच की संख्या, सिकलसेल वाहक, मरीजों की काउंसलिंग तथा टेस्ट में पाजीटिव आए मरीजों का पीयूसी किट द्वारा कम्फर्मेशन के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से बातचीत की और सभी लोगों को सिकलसेल जांच कराने प्रेरित किया। बीएमओ पथरिया डॉ. ए. आर. बंजारे ने बताया कि सिकलसेल का मुख्य लक्षण भूख न लगना, हल्का एवं दीर्घकालीन बुखार रहना, थकावट, त्वचा एवं आंखों में पीलापन, चिड़चिड़ापन और व्यवहार में बदलाव, सांस लेने में तकलीफ, हड्डियों और पसलियों में दर्द आदि है। यह एक आनुवांशिक रोग है। उक्त लक्षण दिखने पर अथवा विवाह पूर्व नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर सिकलसेल की जांच अवश्य कराएं।