नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान , 66 प्रतिशत रहा मतदान का प्रतिशत

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान , 66 प्रतिशत रहा मतदान का प्रतिशत

पथरिया -
विकासखंड के क्षेत्र में मंगलवार को  संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह 7 बजे के पहले से ही कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने हर वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया, तेज गर्मी धूप बचने के लिए सुबह से ही व्यापारी एवं मजदूर पर फुटकर व्यापारी कतर बंद रहे और मतदान किया वही शाम को लंबी लाइन के अंदेशा के बीच दोपहर  में भी मतदान के लिए आते रहे ।  वही शाम को आंधी तूफान और हल्की बारिश ने दो घंटो लिये जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया इस कारण शाम को मतदान भी प्रभावित हुआ कई लोग मतदान से वंचित राह गए।पथरिया एसडीएम बीआर ठाकुर ने बताया की पथरिया विकास खंड मे 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान केंद्रों में बधाई गई सुविधा -


प्रशासन द्वारा नगर में मॉडल बूथ की स्थापना की गई थी जहां मतदाताओं को मतदान केंद्रों में दी गई छाया और ठंढे पेयजल की सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों को असुविधा का सामना करना नही पड़ा नगर पंचायत सीएमओ अमरेश सिंह सहित पूरा अमला मतदाताओं की सुविधाओं के क्लिय दिन भर सक्रिय रहा  ।  वहीं ब्लाक मे भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। क्षेत्र से किसी प्रकार की अप्रिय या व्यवधान धटना की सूचना नही मिकी है।