*पुलिस प्रेक्षक सिंह ने चातरखार स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

*पुलिस प्रेक्षक सिंह ने चातरखार स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मुंगेली। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री राहुल देव सिंह (आईपीएस) ने आज मुंगेली जिला के ग्राम चातरखार स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में निर्मित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात्  ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने एवं उसकी निगरानी के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।
            पुलिस प्रेक्षक  सिंह ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिग, गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली  पार्वती पटेल सहित पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।