आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 35 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 400 की. ग्रा. महुआ जप्त

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 35 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 400 की. ग्रा. महुआ जप्त

पथरिया - मुंगेली कलेक्टर के द्वारा  क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जहाँ ग्राम रौनाकापा थाना पथरिया मे दिन शुक्रवार को सुचना पर  पथरिया आबकारी उपनिरीक्षक रमेश दुबे द्वारा एक टीम गठित कर ग्राम रौनाकापा के रेहान नदी मे 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 400 की. ग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया है। विभाग द्वारा अज्ञात आरोपी के ऊपर धारा 34(1)34(2)व  59  (क )आबकारी के मामला दर्ज किया गया है।