ग्राम पथरगढ़ी में जनपद स्तरीय रामभजन,दीपोंउत्सव, महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम हुए आयोजित
पथरिया:- शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पथरगढ़ी में जनपद स्तरीय रामभजन,दीपोंउत्सव, महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम हुए आयोजित हुआ, सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक सुपुत्र डॉक्टर देवेंद्र कौशिक शामिल हुए,
जहाँ भक्तिमय राम भजन सुना गया वही दीपोंउत्सव के दौरान ग्राम वासियो ने अपने अपने घरों से दीपक लाकर एकरूप में जलाया ततपश्चात भगवान श्रीराम जी की महाआरती किया गया अंत मे दीप दान कर कार्यक्रम समापन हुआ, इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेंद्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम अब अपने महल में आ चुके है, रामभक्तो की बरसो की मनोकामनाएं पूर्ण हुआ है, हम सब पर भगवान राम की कृपा बनी रहे, आने वाले दिनों में हिन्दू समाज के नागरिकों को छत्तीसगढ़ सरकार अयोध्या दर्शन करने ले जा रही है, डॉक्टर कौशिक ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया, इस अवसर पर जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर ने अपना व्यक्तव्य देते हुए कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के विचारों, प्रजा के लिए कुशल सोच और सभी को एक साथ लेकर चलने वाली सोच को आम जनमानस सदैव साथ रखे, हमारे पूर्वजों ने जो प्रण लिया था, वो आज पूरा हुआ है अब राम टाट पर नही ठाठ पर है प्रभु सब पर कृपा करेंगे, ,इस अवशर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राजपूत, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रितेश यादव, विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव, ग्राम सरपंच के साथ श्याम राजपूत,ईश्वर यादव,शिवकुमार राजपूत,बसन्त यादव,जीवन वर्मा अन्य उपस्थित रहे