चोरभट्ठी में अखण्ड नवधा रामायण प्रारम्भ, पहले दिन नगर में निकली भव्य जलयात्रा

चोरभट्ठी में अखण्ड नवधा रामायण प्रारम्भ, पहले दिन नगर में निकली भव्य जलयात्रा

पथरिया:- चोरभट्ठी नगर पंचायत पथरिया में गुरुवार से अखण्ड नवधा रामायण वार्ड क्रमांक 11 शिव मंदिर के पास प्रारम्भ हुआ, जहाँ सुबह 11 बजे पूजा-पाठ कर भव्य शोभायात्रा, जलयात्रा निकली गई जहाँ बड़ी संख्या में बालिकाएं और महिलाएं नगर से शामिल हुई, आचार्य और उपाचार्य के पूजन प्रारम्भ करने के साथ श्रीहरिकीर्तन मण्डली के साथ नगर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए घोरमारा तालाब से जल लेकर माँ महामाया मन्दिर चोरभट्ठी पहुच देवी का आराधना किया ततपश्चात शारदा चौक होते हुए बस स्टैंड यात्रा पहुची जहाँ युवाओं द्वारा भव्य फटाकों और पुष्प वर्षा से जलयात्रा और भगवान राम लक्ष्मण माँ सीता का स्वागत हुआ, जिसके बाद शांति नगर होते हुए नवधा स्थान में जलयात्रा पहुँच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पुजा पश्चात परायण और नवधा में आये हुए टोली से अपनी प्रस्तुति शुरू किया, इस मौके पर नगरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था धार्मिक वातावरण में लोग इकट्ठे नजर आए, जहा नवधा समिति के सदस्यों ने आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए कार्यक्रम स्थल को सजाया है, मौके पर सभी समिति के सदस्य संग नगरवासी मौजूद रहे!!