नाबालिक लड़की से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरिफ्तार

नाबालिक लड़की से  दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरिफ्तार

पथरिया -नाबालिक लड़की को भगा ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले  युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर से उसे पकड़ कर लाया गया। पथरिया पुलिस के मुताबिक बीते  30 दिसम्बर 2023 को एक प्रार्थियां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे बताया गया की 27 दिसम्बर को उनकी नाबालिक बालिका घर से  बिना बताये कही  चली गई।जहाँ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिक लड़की की पतासाजी कर रही था। । मामले की गंभीरता को देखते हुए  मुंगेली एसपी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर पथरिया पुलिस  नाबालिक लड़की  की पतासाजी के लिए मुखबिर तैनाथ किया गया था।  तभी  मुखबिर से सुचना मिली की नाबालिक लड़की को आरोपी युवक गौरीशंकर उर्फ़ बीली पिता सुशील जांगड़े उम्र 35 ग्राम डिघोरा थाना पथरिया के द्वारा लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था।जिन्हे पकड़कर थाना लाया गया। जहाँ नाबालिक लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया की आरोपी युवक लड़की को रायपुर शहर मे उसे रखकर उसके साथ लगातार दैहिक शोषण कर रहा था जिसे पकडकर पथरिया थाना लाया गया जहाँ आरोपी के ऊपर धारा 366,376,4,6 पस्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। इस कार्यावही मे थाना प्रभारी एस के शर्मा, उप निरीक्षक धनुष पाटले, प्र. आरक्षक मुकेश कुर्रे, आ. सूरज मंडावी, म. आरक्षक उमेश कुमारी तेता रहे।