कलयुग में श्रीमद भागवत कथा ही मोक्ष प्राप्त करने का एकमात्र साधन - जागेश्वरी वर्मा
पथरिया - नगर पंचायत सरगांव में चल रहे श्रीमद भागवत कथा सुनने व सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष शिवलिंग का दर्शन करने पहुंचे बिल्हा विधानसभा की जनसेविका जागेश्वरी वर्मा ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया। भागवत कथा का आयोजन राजीव तिवारी अध्यक्ष- नगर पंचायत सरगांव ने किया है जहाँ पर राष्ट्रीय संत पं श्री रामगोपाल जी महाराज, वृंदावन मथुरा वाले संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर रहे है। जागेश्वरी वर्मा ने उपस्थित भक्तों से निवेदन किया की इस पुण्य कार्य मे सपरिवार सम्मिलित हो। आपने कहा कि कलयुग में श्रीमद भागवत कथा ही मोक्ष प्राप्त करने का एकमात्र साधन है इसके केवल श्रवण करने से जन्मों के पाप धुल जाते हैं और यह हमारी संस्कृति को संरक्षित करने का साधन है। आपने सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष शिवलिंग का दर्शन कर बिल्हा क्षेत्र की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा और क्षेत्र के किसानों के लिए ईश्वर से पर्याप्त वर्षा करने की याचना की जिससे यह क्षेत्र में पर्याप्त फसल हो। आपके साथ श्रीमद भागवत कथा में घनश्याम वर्मा अध्यक्ष - छ. ग. प्रदेश लोधी समाज,गवलदास अनन्त अध्यक्ष-नगर पंचायत पथरिया,उमेश सोनी उपाध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली, नेहरू साहू जिलाध्यक्ष-कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ मुंगेली, मुकेश साहू एल्डरमेन सरगांव, रामखिलावन साहू पूर्व पार्षद, राकेश साहू पार्षद सरगांव, निरंजन साहू,कोमल कौशिक उपस्थित थे।