छत्तीसगढ़िया मन के बात के आधार पर बनेगा भाजपा का घोषणा पत्र - विजय बघेल

छत्तीसगढ़िया मन के बात के आधार पर बनेगा भाजपा का घोषणा पत्र - विजय बघेल
छत्तीसगढ़िया मन के बात के आधार पर बनेगा भाजपा का घोषणा पत्र - विजय बघेल

पथरिया -  भाजपा सांसद एवं विधानसभा चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल का गुरुवार को एक दिवसीय नगर प्रवास रहा । नगर आगमन पर पथरिया मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा के साथ भाजपाइयों ने अपने नेता का जगह जगह भव्य स्वागत किया उसके बाद विग्रामगृह में भाजपा नेता विजय बघेल ने मण्डल के संगठन प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र में भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्रदेश भाजपा द्वारा आगामी दिनों के लिये निर्धारित कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा किये यहां कार्यकर्ताओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को एक बार फिर सेवा का अवसर देने जा रही है मन को कोई शक ना रहे हमारी सरकार अवश्य बनेगी क्योंकि राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त ह्यो चुकी है । गंगा जल हाथ मे लेकर वादे कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार ने केवल जनता को धोखा दिया है अब जनता अपने मताधिकार से जवाब देगी। 

किसानों ,व्यपारियों , कर्मचारियों से बातचीत - विजय बघेल ने ब्लाक मुख्यालय स्थित कॉपरेटिव बैंक जाकर वहां उपस्थित सैकड़ो किसानों से बातचीत कर उनसे भाजपा घोषणा पत्र में किसानों की मांगों को शामिल करने के लिये सुझाव मांगे जहां किसान भरत साहू ने किसानों से सम्बंधित अपनी समस्या और मांग रखी । इसी तरह नगर के व्यपारियो से मिलकर व्यपारियों से सम्बंधित विषयों पर चर्चा कर घोषणा पत्र में उनकी मांगों को शामिल करने की बात कही नगर के प्रतिष्टित व्यपारी प्रमोद साहू ने व्यपारियों की मांग और समस्याओं को सामने रखा । इनके बाद कर्मचारी संगठनों से वार्ता कर सरकार से उनकी उपेक्षाओ की जानकारी ली गई शिक्षक संघ के नेता परदेशी यादव , मोहिंदर वर्मा , ने संगठन की मांग को सामने रखा । 

भाजपाइयों में दिखा जोश  - विजय भघेल के नगर आगमन और कार्यकर्ताओं को दिए ओजपूर्ण  सम्बोधन से क्षेत्र के भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा का संचार देखा गया मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने बताया कि इस प्रवास से आम कार्यकर्ताओं , पदाधिकारीयो में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है ।इस अवसर पर भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी , जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता , भाजपा नेता रितेश यादव , कोषाध्यक्ष भावेश गुप्ता , भाजपा नेत्री अंजू राजपूत , जनपद अध्यक्ष ज्योति सिंह , जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा , बलराम जानू , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव,राजेंद्र साहू, सुखदेब वर्मा , विनोद सिंह , देवेंद्र बाबा राजपूत ,  भावेश गुप्ता, अर्जुन राजपूत , पुनीत साहू , हरिचरण धृतलहरे , पार्षद प्रकाश राय , मनीष यादव , इंद्रजीत यादव , छोटू पाली , प्रमोद साहू , विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल , अमित बंजारे , शिवशंकर बर्मन , सहित सैकड़ों भाजपाई कार्यकम मे उपस्थित रहे ।