*शासन की योजनाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें - कलेक्टर* *एपीओ मनरेगा और एसबीएम के जिला सलाहकर एवं समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी* *पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक संपन्न*

*शासन की योजनाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें - कलेक्टर*  *एपीओ मनरेगा और एसबीएम के जिला सलाहकर एवं समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी*  *पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक संपन्न*
*शासन की योजनाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें - कलेक्टर*  *एपीओ मनरेगा और एसबीएम के जिला सलाहकर एवं समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी*  *पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक संपन्न*

मुंगेली। कलेक्टर  राहुल देव ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की प्रगति, ओडीएफ प्लस ग्राम की प्रगति, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, गोधन न्याय योजना, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, 15वें वित्त आयोग, सी-मार्ट और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  
           कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित की जाती है। संबंधित अधिकारी इन योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इसमें लापरवाही एवं कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति व जिओ टैगिंग नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सलाहकार एवं जिला समन्वयक और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने पर सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए। 
         कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा तक पूरा करने, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों का व्यक्तिगत शौचालय बनाने एवं पर्यटन व सामुदायिक स्थल का चयन कर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराए जाने, प्रत्येक जनपद पंचायत में दो-दो माडल शौचालय बनाने, गोधन न्याय योजना के तहत सभी सक्रिय गौठानों में सुचारू रूप से गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, गौठान समिति के शेष राशि का शीघ्र भुगतान, गौठानों में एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करने और मनरेगा के तकनीकी सहायकों को नियमित कार्यस्थल का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से है। संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करें। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री नितेश उपाध्याय एवं तीनों विकासखण्ड के जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।