तेज आवाज में डीजे बजाने से आरक्षक ने रोका,युवकों ने की मारपीट,पुलिस से धक्का मुक्की एवं सरकारी काम में बाधा करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

तेज आवाज में डीजे बजाने से आरक्षक ने रोका,युवकों ने की मारपीट,पुलिस से धक्का मुक्की एवं सरकारी काम में बाधा करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

 बिलासपुर। गणेश विसर्जन पर तेज आवाज में डीजे बजा रहे लोगों को पुलिस ने रोका विरोध में  युवकों ने की आरक्षक से मारपीट   पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है जहां गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में डीजे प्रबंध कर रोकने का प्रयास किया जहां युवकों ने उल्टा आरक्षक से मारपीट कर दी कोनी थाना के आरक्षक महादेव कुजूर थाना कोनी बिलासपुर जिन्हे  पेट्रोलिंग डयूटी पर तैनात किया गया था। पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्वाईंट मिलेने पर रात्रि डयूटी मे तैनात अधिकारी के साथ छोटी कोनी डीजे बंद कराने के लिए गये थे। छोटी कोनी मेन रोड में स्थानीय लडके जो कि काफी तेज आवाज में डीजे बजाकर गणेश विसर्जन के लिये ले जा रहे थे। डीजे बंद कराए जाने पर युवक भड़क गए और आरक्षक से  झूमा झटकी कर मारपीट करने लगे।आरक्षक के मुताबिक़  सूरज गढेवाल, दुर्गेश गढेवाल व उनके अन्य साथी अनावश्यक बाद विवाद करने लगे आरक्षक से मारपीट की घटना को उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लिया  पुलिस द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा और हुज्जतबाजी धक्का मुक्की झूमा झपटी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 
गिरफ्तार किए गए आरोपीयो के नाम
1. दीपक गढेवाल उर्फ सूरज पिता संतू गढेवाल उम्र 23 वर्ष  छोटी कोनी,
(2) अजय गढेवाल पिता संतू गढेवाल उम्र 19 वर्ष कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी,
(3) दुर्गेश गढेवाल पिता स्व श्याम लाल गढेवाल उम्र 20 वर्ष छोटी कोनी,थाना केानी, 
(4) उत्तम मरावी पिता मनहरण मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास बिलासपुर,
(5) विजय जोशी पिता स्व जुगल जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी कोनी,
(6) विनय जोशी पिता विजय जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थ
(7) आशीष अनंत पिता स्व उमेश अनंत उम्र 20 वर्ष गुडाखू फैक्ट्री छोटी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर।

ब्यूरो रिपोर्ट