*वृक्षों को हम नहीं, हमें वृक्षों की जरूरत है" के तहत युवाओं ने किया पौधारोपण*

*वृक्षों को हम नहीं, हमें वृक्षों की जरूरत है" के तहत युवाओं ने किया पौधारोपण*
*वृक्षों को हम नहीं, हमें वृक्षों की जरूरत है" के तहत युवाओं ने किया पौधारोपण*

*वृक्षों को हम नहीं, हमें वृक्षों की जरूरत है" के तहत युवाओं ने किया पौधारोपण*

पथरिया - ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में "वृक्षों को हम नहीं, हमें वृक्षों की जरूरत है" के तहत युवाओं ने लगभग 45 वृक्षों का पौधारोपण किया। जिसमें करंज,नीम, पीपल गुलमोहर,आम वा अन्य वृक्ष शामिल थे। वृक्षारोपण करने के बाद अंबिका ट्रेडर्स पथरिया के संचालक श्री धीरेन्द्र सिंह राजपूत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार वृक्षारोपण में सभी युवाओं का सहयोग रहा है उसी तरह सभी ग्राम वासी को भी वृक्षों का संरक्षण करना होगा। यह हम सबका राष्ट्रीय नैतिक दायित्व है कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना।साथ ही अन्य मेड़ों पर भी वृक्षारोपण किया जाना है।स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के सचिव दौलत सिंह राजपूत ने संदेश देते हुए कहा कि लगातार स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के युवाओं द्वारा पौधारोपण किया जा रहा हैं। साथ ही कई लोग वृक्ष तो लगाते नहीं,बल्कि लगाए हुए पौधे को नुकसान पहुंचाते रहते है,उन लोगो को समझना होगा कि "वृक्षों को हम नहीं, हमें वृक्षों की जरूरत है।"बरसात का मौसम ही सही समय है वृक्षारोपण के लिए। सभी से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे। इस अवसर पर कोमल प्रसाद राजपूत (शिक्षक), गयाराम गंधर्व (कोटवार), मानसिंह राजपूत, चितरंजन सिंह राजपूत, मानसिंह साहू (पंच), गौकरण यादव, गणेशराम राजपूत, अक्षय कुमार मांडले, शिवशंकर राजपूत, चंद्रजीत नेताम (जुनवानी)का पौधारोपण में भागीदारी रही।