*पोर्न ग्राफी केस में फसाने की धमकी देकर रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों रुपए ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
बिलासपुर। पोर्नोग्राफी केस में फसाने की धमकी देकर रिटायर्ड कर्मचारी से ५४ लख रुपए की ठगी के मामले में बिलासपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अलवर के सैलून में काम करते हैं। वही एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जानिए पूरा मामला- पूरा मामला बिलासपुर का है जहां ACCU प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान के अलवर पहुंची पुलिस टीम को 20 वर्षीय निकुंज और लक्ष्य सैनी को गिरफ्तार किया है। निकुंज के बैंक खाते से करीब 9 लख रुपए भी बरामद किए गए हैं। अज्ञेय नगर निवासी जयसिंह चंदेल केंद्रीय सेवा से रिटायर्ड हुए है उन्होंने ACCU में शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें झूठे केस में फसाने की धमकी देकर 54 लाख ₹30 हजार की ठगी की गई है। जयसिंह चंदेल को किए गए फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने अलवर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपीयो ने जयसिंह चंदेल से फोन कर कहा कि आपके मोबाइल से मेरे मोबाइल पर पॉर्न वीडियो भेजे गए हैं। आरोपीयो ने चंदेल के व्हाट्सएप पर एक फर्जी FIR की कॉपी भी भेजी मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने की बात करते हुए आरोपीयो ने जयसिंह चंदेल से कहा कि आपका नाम पोर्न ग्राफी और मनी लांड्रिंग के मामले में आ गया है। इसके बाद लक्ष्य से मुंबई पुलिस का अधिकारी विनायक बनाकर जय सिंह चंदेल को फोन में धमकाया गया। दोनों आरोपियों ने कहा कि मुंबई में एक व्यक्ति के घर 274 एटीएम कार्ड मिले हैं जिनमें से एक आपका नाम का है। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों आरोपियों ने चंदेल को धमकाकर पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। बाद मे जयसिंह चंदेल को ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। जहां जांच के बाद हरियाणा के सिरसा और राजस्थान के श्रीगंगानगर क्षेत्र में रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया उसके बाद पुलिस टीम उनके साथियों की तलाश कर रही है।जांच के बाद आगे अलवर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया एक टीम फिलहाल हरियाणा में है वहां फरार साथी के तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी लोगों को फसाने लोगों की जानकारी इकट्ठा करता है। इसके अलावा ठगी की रकम ठिकाने लगाने का भी काम करता है। फिलहाल पुलिस की टीम राजस्थान और हरियाणा में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट