शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर एसीबी,ईओडब्ल्यू की रेड, रायपुर बिलासपुर दुर्ग राजनांदगांव सहीत कई जगह चल रही छापेमारी

शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर एसीबी,ईओडब्ल्यू की रेड, रायपुर बिलासपुर दुर्ग राजनांदगांव सहीत कई जगह चल रही छापेमारी

रायपुर/बिलासपुर। ACB ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर, दुर्ग राजनांदगांव, बिलासपुर सहित 20 से 22 जगह पर एक साथ रेड की कार्रवाई की है। आपको बता दे आबकारी विभाग के 6हजार करोड रुपए के शराब घोटाले में प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। गुरुवार सुबह भी एसीबी के अफसरों ने शराब घोटाले से जुड़े लोगों के घर दबिश दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी पप्पू बंसल और विजय भाटिया के भिलाई स्थित आवास में ACB की टीम पहुंची जहां पर  छापा मार कार्रवाई की जा रही है। वही बिलासपुर में भी तीन-चार जगह पर एसीबी  की टीम ने रेड की है। शराब कारोबार से जुड़े  लोगों के घर एसीबी की टीम पहुंची है। शराब कारोबारी के सीए संजय मिश्रा के ऑफिस और निजी कार्यालय पर कार्रवाई चल रही है। उधर रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोविंद कुंज में कारोबारी अनिल अग्रवाल और उसके भाई सौरभ अग्रवाल के घर भी जांच की जा रही है। शराब और कोयले से जुड़े कारोबारी के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उधर खबर है कि आबकारी विभाग के पूर्व सचिव एके त्रिपाठी की गिरफ्तारी की गई है। इसके पहले भी शराब कारोबार से जुड़े और कोयले घोटाले से जुड़े लोगों के घर ईडी ने रेड की थी।

ब्यूरो रिपोर्ट