*Breaking News: Bjp कई जिले के जिलाध्यक्ष बदले, रायपुर, दुर्ग, सुरजपुर सहित इन जिले में मिली नई जिम्मेदारी।*

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कई जिलों में जिला अध्यक्ष के नामों का किया गया है आज ऐलान।भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन ने तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था, जिसके बाद एक नाम पर आम सहमति बनाई गई है और जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है, आपको बता दें इसके पहले मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी इसके बाद अब जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति भाजपा ने शुरू कर दी है।
नए बीजेपी अध्यक्षों में- रायपुर शहर रमेश ठाकुर,कांकेर से महेश जैन, रायगढ़ से अरुणधर दीवान, भिलाई से पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्गा सुरेंद्र कौशिक,सूरजपुर मुरली सोनी, कोरबा मनोज शर्मा, एवं रायपुर ग्रामीण से श्याम नारंग बलरामपुर ओम प्रकाश जायसवाल, जीपीएम मे लालजी यादव, मुंगेली दीनानाथ केसरवानी, मोहला मानपुर नम्रता सिंह, बीजापुर घासीराम नाग,जशपुर भारत सिंह, बालोद चेमन देशमुख शामिल है। वही बाकी बचे अन्य जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द कर ली जाएगी।