मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास
वाराणसी।बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को मुख्तार अंसारी को एमपी/एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई और ₹ 1लाख का जुर्माना किया,पूरा मामला 32पुराना हैं जिसके बाद यह फैसला आया है,अवधेश राय कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के भाई थे,अवधेश राय की मुख्तार अंसारी ने 1991 में गोली मारकर हत्या कर दी थी।वाराणसी के लहुराबीर इलाके में अवधेश राय का घर था जहां अगस्त 1991 को दोपहर को अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ खड़े थे उसी वक्त अचानक पांच हमलावरों ने अवधेश राय पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे अवधेश राय की मौत हो गई। पूरे हत्याकांड के पीछे वर्चस्व की लड़ाई बताई गई थी।इसके पहले मुख्तार अंसारी को कई मामले में सजा हो चुकी है लेकिन पहली बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अवधेश राय के वकील ने फांसी की मांग की थी वकील ने कहा हम फैसले से संतुष्ट हैं,वही मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा हम इस फैसले के खिलाफ़ हाईकोर्ट जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट