*अवैध प्लाटिंग कर विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई*

*अवैध प्लाटिंग कर विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई*

मुंगेली।  कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध प्लाटिंग के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में नगर पंचायत बरेला में बिना किसी अनुज्ञा या पारित लेआउट के भूमि विक्रय करने वाले 09 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

 मुंगेली SDM पार्वती पटेल ने बताया कि नगर पंचायत बरेला में मिंटू अरोड़ा, विद्याभूषण देवांगन, सत्येंद्र, पवन गुप्ता, सरिता तिवारी, गंगोत्री गुप्ता, देवकी बाई धुरी, रामाधार धुरी और चन्द्र कुमार धुरी द्वारा अवैध प्लाटिंग कर 05 डिसमिल से कम छोटे-छोटे भूखंडों में भूमि विक्रय किया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देशानुसार इन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

ब्यूरो रिपोर्ट