*बड़ी खबर : पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार,शराब घोटाला मामले में हो रही थी पूछताछ*
रायपुर। बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की ईडी ने पूछताछ के लिए आज तीसरी बार समन भेज कर लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।
बताया जा रहा है कि शाम तक उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके पहले भी ED ने उनसे 7 से 8 घंटे पूछताछ हुई थी ,शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
जानकारी के अनुसार आज ED के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था, लेकिन आज भी वे ईडी दफ्तर अकेले ही पहुंचे थे। ED ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस सरकार के समय में शराब के सिस्टम को लेकर बड़ा घोटाला हुआ था, जिसमें मंत्री तक पैसे पहुंचते थे। हालांकि लखमा ने अपने बयान में मीडिया से कहा था कि उन्हें आबकारी विभाग के अधिकारी एके त्रिपाठी ने फसाया है। त्रिपाठी जहां कहते थे वे दस्तखत करते थे वह अनपढ़ है, इस बारे मे कुछ भी नहीं जानते।
ब्यूरो रिपोर्ट