मुंगेली में आज धूम धाम से होगी गणेश विसर्जन,समितियों द्वारा की जा रही जोरो से तैयारी

मुंगेली में आज धूम धाम से होगी गणेश विसर्जन,समितियों द्वारा की जा रही जोरो से तैयारी

 
 
मुंगेली । प्रतिवर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी नगर के समस्त गणेशोत्सव समितियों द्वारा 29 सितंबर शुक्रवार  को रात्रि 08 बजे से गणेश विसर्जन झांकी के माध्यम से धूमधाम से निकालने की सहमति जताई है , जिसकी तैयारी में गणेश उत्सव समितियां जुटी हुई है। 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी के दिन हवन-पूजन के साथ किया जा रहा है ।। विदित है कि मुंगेली शहर  में कई वर्षों से गणेशोत्सव विसर्जन झांकी की भव्यता की अपनी एक अलग पहचान रही है।जो कि पूरे जिले भर में विशेष आकर्षण का केंद्र होती है।इसे पूरे जिले सहित विभिन्न स्थानों के भक्त गण देखने आते है।इस दिन मध्य रात्रि से सुबह तक मनभावन झांकी देखने को मिलता है।धूमाल व डीजे की मधुर थाप में नाचते-गाते भक्त बप्पा को विदा करते है।  इस वर्ष विभिन्न गणेशोत्सव समितियों से मिली जानकारी अनुसार 29 सितंबर की रात्रि 08 बजे से मुख्य मार्ग से विसर्जन झांकी निकलना प्रारम्भ होगा। जो कि निर्धारित रूट अनुसार आगे बढ़ेगी।जिस तरह की तैयारी देखी जा रही है उससे कहा जा सकता है कि इस बार की झांकी में मनभावन रूप व विशेष स्वरूप देखने को मिल सकता है।झांकी का विभिन्न स्थानों पर मंच बनाकर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत भी किया जाएगा।सभी समितियां विसर्जन झांकी के लिए अपनी तैयारी में लगी हुई है।जिले के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को मना रहे है । इसी कड़ी में ग्राम धपई करही के संजू यादव, मुकेश साहू, नारायण यादव, हेमंत, राजेश यादव, गजाधर, शिवनारायण, रामराज, नरोत्तम, दिनेश, टिकेश्वर, राजभुवन, नरेश, विपिन, वीर शेखर, सितोश, उमेश, सैलेंद्र, देवराज सहित अन्य लोगों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर गांव की खुशहाली की कामना की।