*जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने बैठक लेकर की योजनाओं की समीक्षा*,धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का रखें ध्यान

*जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने बैठक लेकर की योजनाओं की समीक्षा*,धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का रखें ध्यान

बिलासपुर। अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा जिले के प्रभारी सचिव  मनोज कुमार पिंगुआ ने अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए नशे के फैलाव पर चिंता व्यक्त की।  पिंगुआ ने नशे के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई से ज्यादा इसके विरूद्ध जनजागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशे से सभी तरह की अपराध जन्म लेते हैं। इसलिए इसकी रोकथाम पर गंभीरता से प्रयास किया जाना चाहिए। अभियान में विशेषकर युवाओं को शुरू से ही नशे की बुराईयां से अवगत कराया जाए। कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित सभी विभागीय वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

         प्रभारी सचिव  पिंगुआ ने कहा कि नशे के विनाश के लिए सभी को आगे आना होगा। नशा करने वालों से ज्यादा दोषी नशे की सामग्री उपलब्ध कराने वाले हैं। इसलिए ज्यादा कड़ाई इन पर करना चाहिए। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पिछले छह माह में नशे के विरूद्ध अभियान छेड़कर काफी कठोर कार्रवाई की गई है। बैठक में श्री पिंगुआ ने आगामी 14 नवम्बर से शुरू हो रहे राज्य सरकार के सबसे बड़े धार खरीदी अभियान की भी जानकारी ली। बताया गया कि खरीदी केन्द्रों पर चेक लिस्ट के अनुरूप तैयारी कर ली गई है। इस साल 7.80 लाख मीटरिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य मानकर तैयारी की गई है। बारदाने और किसानों को भुगतान समेत तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमआर, एमएमआर, कुपोषण की जानकारी ली। आरोग्य मेले की उपयोगिता भी जानी। कृषि विभाग के अधिकारियों से धान के बदले अन्य फसल जैसे दलहन-तिलहन की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नये-नये किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाएं। एक ही किसान को बार-बार हर योजना का लाभ नहीं दिलाना चाहिए। मछलीपालन, बकरीपालन जैसी योजनाओं से लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया, इसकी जानकारी ली। जोगीपुर गो अभ्यारण्य की प्रगति से भी अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया। उन्होंने पीएम जनमन योजना की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संतृप्ति लेवल हासिल करने के लिए और तेजी से काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रभारी सचिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दिए गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का भरोसा दिलाया।

ब्यूरो रिपोर्ट