*संभागायुक्त भीम सिंह ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,राजस्व विभाग के अधिकारी रहे मौजूद*


बिलासपुर।संभागायुक्त भीम सिंह ने आज जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र 175 एवं 176 के बीएलओ से मतदाताओं के संबंध में एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह कार्य पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने और पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने कहा। कमिश्नर ने मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं जैसे दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था एवं शौचालय संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने एसडीएम से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। एसडीएम महेश शर्मा ने बताया कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 334 मतदान केंद्र है। कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 91 हजार 777 है। सभी वर्ग के मतदाताओं के लिए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प का निर्माण किया गया है। केंद्रों में विद्युत एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। इस अवसर पर उपायुक्त द्वय श्रीमती अर्चना मिश्रा,अखिलेश साहू,मस्तूरी एसडीएम महेश महेश शर्मा,तहसीलदार अभिषेक राठौर सहित राजस्व एवं जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट