प्रदेश में बृजमोहन अग्रवाल की सबसे बड़ी जीत,कांकेर के बीजेपी प्रत्याशी मात्र इतने वोट से जीते, जानिए क्या रहा दोनो नेताओं की वोटिंग लीड

प्रदेश में बृजमोहन अग्रवाल की सबसे बड़ी जीत,कांकेर के बीजेपी प्रत्याशी मात्र इतने वोट से जीते, जानिए क्या रहा दोनो नेताओं की वोटिंग लीड

रायपुर। पांच साल सत्ता से बाहर रहने के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिल गया। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 90 में 54 सीटों पर पूर्ण बहुमत से वापसी की है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई,पिछले विधानसभा चुनाव में जहां बंपर 68 सीट के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन रहा। वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी का नाम दिया इसके बाद प्रदेश की जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट किया। प्रदेश की 90 विधानसभा सीट पर सबसे बड़ी जीत रायपुर दक्षिण की है जहां से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 67719 वोट से जीत दर्ज की है। 2023 विधानसभा चुनाव की सर्वाधिक सबसे बड़ी जीत बृजमोहन अग्रवाल को मिली।अग्रवाल को 109263 वोट मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को हराया। रामसुंदर दास को 41544 वोट मिले।और इस प्रकार बृजमोहन अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है। प्रदेश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले कांकेर के भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम है।जिनके जीत का अंतर मात्र 16 वोट रहा, आशाराम नेताम को 67980 वोट मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शंकर ध्रुवा को हराया। ध्रुवा को 67964 वोट मिले। इस प्रकार पूरे प्रदेश में रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल की सबसे बड़ी जीत और कांकेर से आशाराम नेताम की सबसे छोटी जीत रही।

ब्यूरो रिपोर्ट