*बड़ी ख़बर: एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, और आरक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।mornews*

*बड़ी ख़बर: एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, और आरक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।mornews*

रायपुर/बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) ने आज दो अलग अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। पहले मामले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों  गिरफ्तार किया है। पूरा मामला शक्ति जिले के जैजैपुर का है। किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी के राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े ने जमीन सीमांकन के एवज में प्रार्थी से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की है। वही किसान रिश्वत के लिए रकम देना नहीं चाहता था बल्कि राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में की जिसके बाद एसीबी ने राजस्व निरीक्षक को ट्रैप कर गिरफ्तार किया है।

किसान भारत लाल की शिकायत के अनुसार उसके माता-पिता की भूमि का सीमांकन करने के लिए तहसीलदार हसौद ने आरआई को आदेश दिया था। लेकिन राजस्व निरीक्षक ने इस काम के लिए ₹1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। राजस्व निरीक्षक ने पहली किस्त के रूप में ₹30 हजार रुपए ले रहा था तभी एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है।

उधर दूसरी कार्रवाई में एसीबी ने आरक्षक और प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया हैं - मामला सारंगढ़ का है जहां प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी के उसके और उसके पिता के बीच कुछ विवाद हुआ था,इसकी शिकायत उसके पिता ने थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये प्रधान आरक्षक सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर ने 18,000 रूपये की मांग की थी जिसमें से 1500 रु. पेटीएम एवं 5000 रूपये नगद उससे तत्काल ले लिया गया था। बाकी बचे रकम की मांग बार-बार उससे की जा रही थी,प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उन दोनों को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन के बाद आज एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर ने ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम के दस हजार रूपये लेते हुये आरोपी आरक्षक सुमत डहरिया एवं प्रधान आरक्षक कमल किशोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी भ्रष्टाचार में लिप्त किसी की भी बक्शा नहीं जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट