*होली के दिन चौक में हुड़दंग मचा रहे युवकों पुलिस ने रोका, आरक्षक और महिला प्रधान आरक्षक से मारपीट,तीन गिरफ्तार,भेजे गए जेल*

*होली के दिन चौक में हुड़दंग मचा रहे युवकों पुलिस ने रोका, आरक्षक और महिला प्रधान आरक्षक से मारपीट,तीन गिरफ्तार,भेजे गए जेल*

बिलासपुर। होली त्यौहार के दिन गोल बाजार में हुडदंग मचा रहे हुडदंगियों के खिलाफ की गई कार्यवही। होली त्यौहार में पुलिस बल के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शहर में होली त्यौहार उत्सव मनाया जा रहा था कि शाम लगभग 5.00 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गोल बाजार के पास नशे की हालत में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे है एवं आम जनता के साथ मारपीट कर डरा धमका रहे है।

सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर  पहुंचकर समझाईश देने का प्रयास कर रहे थे,आरोपियों द्वारा पुलिस वालों को ही अश्लील गाली गुप्तान करते हुए पुलिस टिम को धमकी देते हुए कहा हम लोग 18 चक्का गाडी के ड्रायवर है जब चाहे तब तुम लोगों को गाडी से कुचल देंगे धमकियां देते हुए गाली गुप्तान करते हुए हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे, जिससे आरक्षक धनेश साहू के बायं हाथ की उंगलियों में एवं कान में चोट आयी एवं साथ में महिला आरक्षक पुष्पा खरे की बांये भुजा में चोंट आयी है।

आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-145/25 धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 ( 5 ), 221 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी संजू यादव पिता मनोहर यादव उम्र 23 वर्ष निवासी संजय नगर चांटीडीह, रविशंकर यादव पिता मनोहर यादव उम्र 25 वर्ष निवासी संजय नगर चांटीडीह, गौरी शंकर यादव पिता मनोहर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी संजय नगर चांटीडीह थाना सरकण्डा शामिल है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट