एसपी चला रहें निजात अभियान,शराबियों से उनका आरक्षक पीट गया ड्यूटी के दौरान, शराबी ने फाड़ी वर्दी सभी गिरफ्तार

एसपी चला रहें निजात अभियान,शराबियों से उनका आरक्षक पीट गया ड्यूटी के दौरान, शराबी ने फाड़ी वर्दी सभी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर एसपी संतोष सिंह नशे के खिलाफ एक तरफ निजात अभियान चला रहे हैं, दूसरी तरफ उनके आरक्षक को ड्यूटी के दौरान  शराबियों से पीट रहे हैं। आरक्षक देर रात तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करवाने पहुंचा था। इस दौरान यहां घटना हुई। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

हाईकोर्ट ने तेज आवाज में बज रहे डीजे से जनता को हो रही  परेशानियों को लेकर सख्त रूप अपनाया है। हाईकोर्ट ने डीजे बजाने से रोकने के लिए प्रशासन की कार्यवाहियों के संबंध में मुख्य सचिव से हलफनामा मांगा है। हाईकोर्ट के निर्देश के अगले दिन से ही प्रदेश के कई शहरों में डीजे पर कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में बिलासपुर पुलिस भी देर रात डीजे जब्त कर रही थी। इसी दौरान कोनी थाना क्षेत्र में आरक्षक क्रमांक 1216 दुर्गेश गढ़ेवाल कंट्रोल रूम से पॉइंट मिलने पर पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर छोटी कोनी डीजे बंद करवाने गया था। आरक्षक ने अपनी शिकायत में बताया है कि 30 सितंबर की रात्रि 10:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह तक उसकी ड्यूटी लगी हुई थी।  कंट्रोल रूम से पॉइंट मिलने पर छोटी कोनी मेन रोड पर डीजे बंद करवाने पहुंचे थे। 

इस दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने से बंद करने के लिए कहने पर दुर्गेश गढ़ेवाल, सूरज गढ़ेवाल व उनके साथी शराब के नशे में धुत्त होकर आरक्षक से गाली गलौज करने लगे और उसकी कालर पड़कर उसकी वर्दी फाड़ दी। साथ ही  दुर्गेश गढ़ेवाल ने दांत से आरक्षक की अंगुली को काट लिया। जिससे आरक्षक की अंगुली से खून बहने लगा। घटना के दौरान आरोपी बिना किसी डर आरक्षक को धमकाते हुए कहते रहे कि हम डीजे बजा कर गणेश विसर्जन करेंगे। तुम्हें जो करना है कर लो। 

घटना के दौरान डीजे वाला विवाद बढ़ता देख वहां से भाग गया जिसे पुलिस नहीं पकड़ पाई। मार खाने के बाद थाने पहुंच कर आरक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने धारा 186,353,332,324,34,10,11 के तहत अपराध दर्ज देर रात दबिश दे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

एक तरफ एसपी संतोष सिंह के द्वारा चलाएं जा रहे निजात अभियान के तहत पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों पर सख्त रूप  अपनाया है और अवैध नशा कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का दावा है कि नशे पर लगाम लगने के चलते अपराधों के दरों में काफी गिरावट आई है। दूसरी तरफ हाईकोर्ट के निर्देशों के परिपालन में डीजे बंद करवाने वाले आरक्षक को शराबियों ने नशे में धुत्त होकर ड्यूटी के दौरान ही पीट दिया। जिससे नशेडियो के मन में कानून का खौफ खत्म होता  प्रतीत हो रहा है।