न्यु गोदवारा और भनपुरी में पात्र लोगों को किया गया पट्टा वितरण, बहुउपेक्षित मांग हुई पूरी, ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पंकज शर्मा के हाथों वितरण
◆न्यु गोदवारा और भनपुरी में पात्र लोगों को किया गया पट्टा वितरण, बहुउपेक्षित मांग हुई पूरी
◆ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पंकज शर्मा के हाथों वितरण
रायपुर---रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आज भनपुरी एवं न्यु गोदवारा क्षेत्र मे लोगों की बहू उपेक्षित मांग पूरी हो गई है पात्र हितग्राहियों को ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के द्वारा पट्टा का वितरण किया गया न्यु गोदवारा में जहां ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पट्टा का वितरण किया वहीं भनपुरी में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा पट्टा वितरण करने पहुंचे थे आपको बता दे की राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक पट्टा वितरण कार्यक्रम भी है जिसके अंतर्गत लोगों को उनका अधिकार दिया जा रहा है राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मालिकाना हक मिल पा रहा है।जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच एवं जनहितैषी योजनाओं के कारण आज राजीव गांधी आश्रय योजना के फलस्वरूप गरीब जनता को उनका स्थायी पट्टा का वितरण हो पाया है। सरकार के द्वारा हर क्षेत्र चाहे शिक्षा हो, रोजगार हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, कृषि क्षेत्र हो, नवनिर्माण के कार्य हो लगातार नये-नये कार्य किये जा रहे हैं। आम आदमी के जीवन में उनके रहने के लिए घर का महत्व काफी ज्यादा है, इस आवश्यकता को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत् पक्के आवास के लिए जरूरतमंद परिवारों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है।