मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने नारी शक्ति निभा रही अहम भूमिका
बिलासपुर/लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करने वृहद तौर पर स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने में नारी शक्ति अहम भूमिका निभा रही है। घर की जिम्मेदारी बखूबी संभालने वाली महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है। समूह की दीदियां लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मझगांव में समूह की दीदियों ने हाथों में बैनर के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इसके अलावा हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधित मेंहदी से भी लोगों को जागरूक कर रही है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
*जिला पंचायत सीईओ ने दिलाई मतदाता शपथ -*
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी चौहान द्वारा जिला पंचायत के सभी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्वयं मतदान करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट