*जंगल में पुलिस की रेड, 11जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार*
बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने 11 जुआरीयो को किया गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 23 वाहन सहित 89 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। रतनपुर पुलिस ने बताया ज़्यादातर जुआरियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है जिसमें जुआ प्रतिषेध अधिनियम के साथ साथ संगठित अपराध की भी धारा जोड़ी गई।रतनपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला था कि ग्राम कोरबी के जंगल में भारी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। उच्च अधिकारियों ने निर्देश पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के द्वारा टीम गठित कर ग्राम कोरबी के जंगल में नाला किनारे रेड कार्यवाही कर 11 जुआरीयो को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए जुआरी -
1.लच्छीराम यादव निवासी कटघोरा, 2.सतीष शर्मा निवासी पाली, 3.मनोज कुमार कोल निवासी लाफा पाली, 4.विनोद प्रजापति निवासी जटगा कटघोरा, 5.मन्नू केंवट निवासी मझवानी बेलगहना, 6.कुलदीप भोई निवासी पोंड़ी पाली, 7.नैनसिंह गोंड़ निवासी पाली, 8.मनोज श्रीवास्तव निवासी पाली, 9. अजय दास निवासी जटगा कटघोरा, 10.सुदर्शन ताम्रकार निवासी रतनपुर, 11.मो. नाजिद निवासी नुनेरा पाली शामिल हैं। जुआरियों से प्लास्टिक तिरपाल, 52 पत्ती ताश, 89000 रूपये नगद, 23 नग मोटर सायकल, 11 नग मोबाईल जप्त किया है। जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम व धारा 112 भा.न्या.सं के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ब्यूरो रिपोर्ट