कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

बिलासपुर।/कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कुछ का त्वरित निराकरण किया गया, वहीं कुछ प्रकरण पर आवश्यक जांच के बाद निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
 जनदर्शन में आज कलेक्टर को कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सीस के आश्रित ग्राम जनकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है, जिसके कारण बरामदे में कक्षाएं संचालित हो रही है। साथ ही गांव में आंगनबाड़ी के लिये भी भवन नही है। जिससे कारण अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल भवन की मरम्मत और नवीन आंगनबाड़ी भवन की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। शहीद हेमू कालानी नगर के निवासियों ने कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी देते हुए कहा कि वहाँ बिजली, पानी, सड़क इत्यादि के अभाव के के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एस डी एम बिल्हा को निर्देशित किया। ग्राम लखराम के ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि खूंटाघाट से मुख्य नहर की रोड बहुत ही खराब हो गया है, जिसके कारण कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिया। पार्षद कु. नंदनी दर्वे ने आवेदन में बताया कि मोपका हाई स्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन जो गया है, लेकिन उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 11 वीं कक्षा में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इसी शिक्षा सत्र से हायर सेकंडरी विधायक शुरू करने की मांग की। कलेक्टर ने इसके निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया।



ब्यूरो रिपोर्ट