ढाबा संचालक पर प्राण घात हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ढाबा संचालक पर प्राण घात हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर रोड स्थित ग्लोरी ढाबा के संचालक पर प्राण घात हमला करने वाले एक अन्य फरार आरोपी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोनी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च 2024 की दरमियानी रात 11:30 बजे ग्लोरी ढाबा का संचालक अपने ढाबे में बैठा था तभी आयुष काले और अंकित चौहान ने ढाबा संचालक लोकेश राव भोसले (लवी) पर प्राण घात हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोकेश राव को गंभीर अवस्था में सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे लाइफ केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। बीते 2 जून को इस घटना में शामिल एक आरोपी आयुष काले उर्फ शिबू को मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी आयुष काले ने अपने साथी अंकित चौहान के साथ मिलकर ढाबा संचालक से मारपीट की घटना करना स्वीकार किया था। वही इस घटना में शामिल दूसरे फरार आरोपी अंकित चौहान पिता श्रीधर राव चौहान (34 साल) चांदनी चौक कुडुदंड को कोनी पुलीस ने गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है। वही इस घटना में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट