*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी कर्मचारियों की समस्याएं: निराकरण के दिए निर्देश*
बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने आज कर्मचारी जनदर्शन में पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर ने आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्य शाखा बिलासपुर में सहायक लेखापाल के पद पर कार्यरत कर्मचारी राजकिशोरी एक्का ने पदोन्नति हेतु बंद लिफाफा खोलने कलेक्टर को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 2017 में हुई पदोन्नति में उनका नाम शामिल है, लेकिन पदोन्नित हेतु बंद लिफाफा अभी तक नहीं खोला गया है। कलेक्टर ने आवेदन सीईओ को भेजा। विकासखंड तखतपुर के शासकीय प्राथमिक बालक शाला भरनी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत रामकुमार कौशिक द्वारा वेतन बहाल कराने आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित बैंक द्वारा बिना कारण बताए खाता संचालन पर रोक लगा दी गई है। विकासखंड कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला पीपरतराई में कार्यरत सहायक शिक्षिका चुलेश जांगड़े द्वारा पारिवारिक कारणों से वर्तमान स्थान से पोस्टिंग विकासखंड तखतपुर के शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर उसलापुर में कराने हेतु कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन आवश्यक कार्रवाई के लिए डीईओ को भेजा। जनपद पंचायत मस्तूरी में कलेक्टर दर से कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मनोज कुमार पाण्डेय ने बिना सूचना दिए ऑपरेटर के कार्य से बेदखल करने की शिकायत कलेक्टर से की। जिला पंजीयक कार्यालय में 18 वर्षो से अंशकालीन फर्राश के पद पर कार्यरत सुनीत कुमार कमल ने श्रम सम्मान की राशि दिलाने कलेक्टर को आवेदन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट