*टीएल बैठक में निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी,स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षको की भर्ती शीघ्र पूरा करने दिए निर्देश*

*टीएल बैठक में निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी,स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षको की भर्ती  शीघ्र  पूरा करने दिए निर्देश*

बिलासपुर।कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित टीएल बैठक में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में चल रहे मरम्मत कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय के संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
 बैठक में कलेक्टर ने समाजों को भूमि आबंटन, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन इत्यादि के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अजय अग्रवाल, एडीएम  आरए कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट