कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त बैठक लेकर की कानून व्यवस्था की समीक्षा, कलेक्टर ने कहा जिले में लॉ एंड ऑर्डर के लिए चुनौती वाले संभावित मुद्दों पर पैनी नजर रखे

कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त बैठक लेकर की कानून व्यवस्था की समीक्षा, कलेक्टर ने कहा जिले में लॉ एंड ऑर्डर के लिए चुनौती वाले संभावित मुद्दों पर पैनी नजर रखे
कलेक्टर -एसपी ने की लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक

बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने संयुक्त रूप से  एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाए। गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने स्कूल की बाउन्ड्री से लगे पान ठेले भी हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान निजात की सराहना की। इसी प्रकार नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखने कहा। समाज कल्याण विभाग को भी नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के निर्देश दिए।

     बैठक में जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि जिले में लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए चुनौती बन सकने वाले संभावित मुद्दो पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असमाजिक एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। एसडीएम-एसडीओपी, तहसीलदार-थाना प्रभारी संयुक्त रूप से दौरा करें तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों से सतत संपर्क बनाए रखें। लोगों के बीच विश्वसनीयता बनाए रखें। जिले में शांति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द्र कायम रहे। कहीं पर सड़क दुर्घटना होने पर जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। सड़क दुर्घटना के कारण पर ध्यान देने और निराकरण करने की आवश्यकता है ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि टीम वर्क से यह कार्य किया जाए।  एसपी  रजनेश सिंह ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत बनाए रखें। ऐसी कोई भी असमाजिक गतिविधि जो कानून और व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होेंने कहा कि आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। अपराधियों के बीच पुलिस का कठोर रूप भी दिखना चाहिए। उन्होेंने कहा कि आम जनता एवं विभिन्न संगठनों से जितना ज्यादा संवाद होगा उतनी ज्यादा जानकारी मिलेगी जो उपयोगी साबित होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने कहा। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम  आर.ए. कुरूवंशी,  शिव कुमार बनर्जी, एडीशनल एसपी  उमेश कश्यप,  नीरज चन्द्रकार सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं सीएसपी मौजूद थे। 

ब्यूरो रिपोर्ट