प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ, राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संकल्प यात्रा के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ,छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के विवेकानंद सरोवर (बूढ़ा तालाब) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत संकल्प यात्रा के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुनील सोनी,रायपुर दक्षिण विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मुढ़त,रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर रथों के माध्यम से आमलोगों को मिलेगी शासकीय योजनाओं की पूरी जानकारी।
साथ ही समयबद्ध रूप से योजनाओं का जरूरतमंदों का लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट