ग्राम बिजौर के कालोनी में मिला था मानव खोपड़ी, गांव के ही व्यक्ति ने मुक्तिधाम से लाकर प्लॉट में छिपाया-जानिए क्या हैं पूरा मामला

ग्राम बिजौर के कालोनी में मिला था मानव खोपड़ी, गांव के ही व्यक्ति ने मुक्तिधाम से लाकर प्लॉट में छिपाया-जानिए क्या हैं पूरा मामला

बिलासपुर। बीते दिनों सरकण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौर में गायत्री एन्क्लेव कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट में मानव खोपड़ी मिलने की सूचना सरकंडा पुलिस को प्राप्त हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना सरकण्डा की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां खाली पड़े एक प्लॉट पर गिट्टी के ढेर में आंशिक रूप से दबी हुई एक खोपड़ी मिली, जिसपर लंबे-काले बाल थे।जिसे सबसे पहले पड़ोस की एक महिला ने देखा था। पुरे मामले में तत्काल मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गयी। घटना के संबंध में आस-पड़ोस के लोगों,प्लॉट के मालिक से पूछ ताछ की गई CCTV फुटेज का भी अवलोकन किया गया, मैके पर FSL और डॉग टीम भी पहुँची थी। इस दौरान पता चला कि ग्राम बिजौर के ही एक व्यक्ति बिसाहू कुमार कौशिक 11 तारीख को अपने किसी परिचित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुक्तिधाम सरकण्डा गया हुआ था। वहीं से उसने यह खोपड़ी तंत्र-मंत्र पूजा करने के आशय से लाया था। इस बात की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों के कथन से भी हुई जिसे घर नहीं ले जाकर खाली प्लॉट में छुपाकर रखा था। लेकीन रात के समय कुत्तों के भौंकने पर उस व्यक्ति ने खोपड़ी गमछे में लपेटकर गिट्टी में आंशिक रूप से दबा दिया,मामले में आगे और भी जाँच की जा रही है। सरकंडा थाना प्रभारी रोहन आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार का अपराध का होना नही पाया गया है। सरकण्डा पुलिस द्वारा खोपड़ी को मुक्तिधाम से लाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट