विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया न्योता भोज का आयोजन

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया न्योता भोज का आयोजन

बलौदाबाजार। पलारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पलारी द्वारा ग्राम गातापार के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में न्योता भोज में हुए शामिल।शाला के बालक बालिकाओं के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शिक्षकों ने  बैठकर भोजन किया। भोजन में खीर ,पूरी ,सब्जी ,चावल, दाल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों परोसे ग‌ए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए न्योता भोजन की धारणा रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत जन्मदिन, वर्षगांठ ,राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार आदि के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया जा सकता है। इसी कड़ी में 16 मार्च को संकुल समन्वयक दतान (प) एवं वरिष्ठ शिक्षक  योगेश कुमार वर्मा ने अपने जन्मदिन के एक दिवस पूर्व शाला के परिसर में न्योता भोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वि.खं.शिक्षा अधिकारी के.एन.वर्मा, सहा.वि.खं.शि.अधिकारी एन.के.वर्मा,ग्राम पंचायत गातापार की सरपंच श्रीमती जानकी ध्रुव,शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओकीस यादव,रोजगार सहायक हिना ध्रुव, प्रधान पाठक लखन लाल सेन,श्रीमती शकुंतला वर्मा ,वरिष्ठ शिक्षक हरिशंकर वर्मा भूपेन्द्र नाथ साहू, अशोक कुमार साहू, रामजी ध्रुव, दिनदयाल ध्रुव, संतकुमार जलहरे, सोहन लाल साहू एवं विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट