*बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने क्षेत्र के गणेशनगर फदहाखार की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से की मुलाकात*

*बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने क्षेत्र के गणेशनगर फदहाखार की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से की मुलाकात*

बिलासपुर।केंद्रीय वन पर्यावरण व खाद्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के बिलासपुर प्रवास पर बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने बेलतरा विधानसभा के गणेश नगर फदहाखार के समस्या व राजस्व क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर मुलाकात किये ज्ञात हो कि गणेशनगर फदहाखार आरक्षित वनक्षेत्र भूमि में है,जिसके कारण वहाँ के निवासियों को मूलभूत समस्यायों से जूझना पड़ता है,क्योकि वन भूमि के कारण वहाँ कोई विकास कार्य नही हो पा रहा है ,इसलिये वहाँ के निवासी को कई प्रकार के समस्याओ का सामना करना पड़ता है,विधायक रजनीश सिंह के मांग पर केंद्रित मंत्री ने राजस्व विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की राजस्व विभाग जितना भूमि आरक्षित वन क्षेत्र में है उतने भूमि राजस्व विभाग से वन विभाग को दे व राज्य सरकार प्रस्ताव दे हम तुरंत राजस्व क्षेत्र घोषित कर देंगे, ज्ञात हो कि यहाँ के निवासी विधानसभा लोकसभा में वोटर है लेकिन यह क्षेत्र आरक्षित वन भूमि होने से यहाँ किसी भी प्रकार के विकास कार्य नही हो पा रहा है,पूर्व में भी विधायक रजनीश सिंह राजस्व क्षेत्र घोषित के लिये लगातार प्रयास कर रहे है पूर्व में भी विधानसभा में इस बात को रख चुके है साथ ही मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी फदहाखार को राजस्व क्षेत्र घोषित करने की मांग की थी,लेकिन  इस बार केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे से मिलकर क्षेत्र के समस्या से अवगत कराया है व केंद्रीय मंत्री के द्वारा उनके बातों को काफी गंभीरता से लेते हुए जिस प्रकार से राजस्व व वन विभाग का अधिकारियों को निर्देशित किये है इसलिए इस बार उम्मीद जगी है कि विधायक सिंह के प्रयासों से यह क्षेत्र राजस्व क्षेत्र घोषित हो जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट