*Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर , सीएम विष्णु देव साय और राज्यपाल रामेन डेका ने किया आत्मीय स्वागत*

*Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर , सीएम विष्णु देव साय और राज्यपाल रामेन डेका ने किया आत्मीय स्वागत*

बिलासपुर। बिलासपुर पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीपैड पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अनुरूप, सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।

वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1x800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च बिजली उत्पादन दक्षता के साथ अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। वह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660एमडब्ल्यू) के कार्य की शुरुआत करेंगे। वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट