मर्डर करने वालों के खिलाफ़ बड़ा एक्शन,सरकंडा क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर

मर्डर करने वालों के खिलाफ़ बड़ा एक्शन,सरकंडा क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भी सरकार बदलने के बाद अब अपराधियों की खैर नहीं। हत्या और गंभीर रूप से मारपीट करने वालों के खिलाफ़ बीजेपी सरकार एक्शन ले रही है। बिलासपुर में मर्डर करने वाले अपराधियों के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। बता दे बीते दिनों सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई रोड अटल चौक के पास आरोपी गोपी सूर्यवंशी और उसके भाइयों ने दो युवकों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। आज नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी गोपी सूर्यवंशी के अवैध रूप से दुकान पर बुलडोजर चला दिया वही सरकारी जमीन पर मकान बनाने के लिए नोटिस चस्पा किया है। कल ही मृतक के पिता ने प्रदेश के गृहमंत्री और  डिप्टी सीएम से फोन पर गुहार लगाई थी और कहा था कि उनके बेटे के मर्डर करने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर चलवा दो साहब,इस कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि नगर निगम प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण पर निगम प्रशासन की कार्रवाई जारी है उसी के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है,आरोपी का दुकान अवैध था इसलिए तोड़ा गया है।

जानिए क्या था पूरा मामला-
सीपत क्षेत्र के मृतक युवक पंकज उपाध्याय (23 वर्ष) ड्राइवर था जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहकर ड्राइवरी का काम करता था। 16 तारीख की देर रात 12:00 बजे वह ड्यूटी से निकलकर अपने दोस्त कल्लू के साथ लौट रहा था तभी अटल चौक के पास गोपी सूर्यवंशी अपने भाइयों के साथ दुकान की फ्लोरिंग कर रहा था। गोपी सूर्यवंशी के द्वारा बिच सड़क पर मटेरियल फैला कर रखा गया था। जिसके चलते रोड से आवागमन बाधित हो रहा था,पंकज ने इसी बात का विरोध किया। इसे लेकर गोपी और उसके भाइयों ने पंकज से विवाद करने लगे और देखते ही देखते मामला इतना बड़ा की गोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर गैत्ती,फावड़े से पीट पीट कर पंकज की हत्या कर दी। जिसका सीसी फुटेज भी सामने आया था। पंकज का साथी कल्लू इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया अभी कल्लू अस्पताल में है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था वही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें एक नाबालिक और एक महिला है। आपको बता दें इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी गोपी सूर्यवंशी के खिलाफ इसके पूर्व कई मामले दर्ज है। आरोपी गोपी सूर्यवंशी के खिलाफ जिला बदर की भी कार्रवाई के लिए भेजा गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट