सिल्वर ओक बार में चाकूबाजी करने वाले 2 आरोपियों सहित ,बार के बाउंसर गिरफ़्तार
बिलासपुर। बीते दिनों सिल्वर ओक बार में हुए चाकूबाजी की घटना में शामिल दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही सिल्वर ओक बार के बाउंसर और कर्मचारियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 29 तारीख की रात राहुल डाहीरे अपने साथी अमितेश कारे एवं अन्य के साथ मगरपारा रोड स्थित सिल्वर ओक बार गया था।
जहां बार के डीजे में डांस के दौरान अभिषेक एंथोनी एवं उसके अन्य साथी ने अमितेश और राहुल से धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे। आरोपी अभिषेक एंथोनी एवं उसके साथियों के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर अमितेश कारे के कमर व पीठ में चाकू से हमला कर दिया जिससे राहुल डहरे के सीने में पेट में चोट लगी वही वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहुल डाहीरे की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने अभिषेक एंथोनी पिता अमित एंथोनी (22 वर्ष) एवं उसके साथी कामेश राव पिता रामप्रसाद राव (34वर्ष) निवासी विकास नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 296, 115(2) ,118(1), 109 ,352 (2) 3(5) की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में 109 BNS जोड़ी गई है।वही इस घटना के बाद सिल्वर ओक बार के बाउंसर पर भी सिविल लाइन पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
गिरफ़्तार बार के बाउंसर जिनके खिलाफ़ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया -
01. देव प्रसाद भास्कर पिता परमेश्वर भास्कर उम्र 24 साल पता ओम नगर जरहाभाटा बिलासपुर
02. सैयद समीर अली पिता सैयद शेर अली उम्र 30 साल पता यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर
03. शेख सारिक पिता शेख मोइनुद्दीन उम्र 23 साल पता तालापारा बिलासपुर शमिल है।
ब्यूरो रिपोर्ट