चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,11साल से था फरार, नाम और पता बदलकर छिपा था
बिलासपुर। चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 वर्ष पूर्व के प्रकरण में फरार था आरोपी। नाम एवं पता बदलकर छुपा रहा था अपनी पहचा, आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। बिलासपूर पुलीस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में वर्ष 2013 में प्रार्थी चंद्रकांत गोड पिता सुधराम गोड उम्र 32 वर्ष निवासी उसलापुर ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम नेवरा में दिनांक 02.09.2013 के रात्रि 08:00 बजे प्रार्थी के घर से प्रार्थी के मोटर साइकिल एवम बैग में रखे 225000 रुपए एवम मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण का आरोपी राज ध्रुव पिता संतोष ध्रुव घटना दिनांक से फरार था ।जिस पर 173(8) जा फ़ौ में अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था। प्रकरण में फरार आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा थी। दिनांक 07.08.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि राज ध्रुव अपना नाम व पता बदल कर ग्राम हरदीकला में निवास कर रहा है। सूचना पर आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपी राज ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.08.2024 को न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
इस पुरी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सनत पटेल, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह ,आरक्षक भोप सिंह साहू ,आरक्षक दामोदर सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट