पारिवारिक विवाद पर प्राणघात हमला करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलीस ने किया गिरफ्तार

पारिवारिक विवाद पर प्राणघात हमला करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलीस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। बीते दिनों पारिवारिक विवाद पर आरोपियों ने मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया था,जिस पर आईपीसी की धारा 307 की गंभीर धारा में अपराध किया गया दर्ज,घटना के बाद से थे सभी आरोपी फरार जिन्हे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में  पेश किया गया जहा से आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है इस मामले में एक अन्य आरोपी है अब भी फरार जिसकी जल्द कर ली जायेगी गिरफ्तारी। पूरा मामला सरकंडा थाने का है थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी शिवनारायण खरे पित विदेशी लाल खरे निवासी ग्राम नगोई ने थाना सरकण्डा में रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 06 तारीख की सुबह उसका बड़ा भाई जयनारयण खरे और भाभी प्रभा खरे खाना बनाने की बात पर आपस में विवाद हो रहे थे। उसी समय भाभी प्रभा खरे के भाई अनिल घोसले, विक्रम घोसले आये बहन से विवाद करने की बात कहकर गाली गुप्तार करते हुये इसकी भाभी प्रभा खरे एवं उसके भाई अनिल घोसले, विक्रम घोसले तीनो मिलकर प्रार्थी के भाई जयनारायण खरे को हाथ मुक्का लात से मारपीट करने लगे। इस घटना में घायल जयनारायण को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के प्रकरण में आहत जयनारायण सूर्यवंशी के मेडिकल दस्तावेज के आधार पर बाद में आईपीसी की धारा 307 जोड़ी गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों की पता तलाश की गई। सभी आरोपी घटना बाद से फरार हो गये थे। पुलीस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपिया प्रभा खरे व विक्रम  घोसले चिंगराजपारा में अपने रिस्तेदार के यहां आए हैं। सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी प्रभा खरे एवं विक्रम घोसले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले के अन्य आरोपी अनिल घोसले अभी फरार है जिसकी पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट