*श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा राजीव गांधी चौक में पौधारोपण किया गया जिसमें सहयोगी के रूप में महिला पुलिस की टीम रही*

*श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा राजीव गांधी चौक में पौधारोपण किया गया जिसमें सहयोगी के रूप में महिला पुलिस की टीम रही*

बिलासपुर।आज फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा राजीवगांधी चौक में पौधा रोपण किया गया फाउंडेशन का मकसद एक पेड़ एक जिंदगी है आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है पेड़ लगाना । पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है आप देखेंगे कि आने वाले समय मे पानी दिनो दिन निचे जा रहा इसका मुख्य कारण पेड़ो का कटना है बहुत लोग नही जानते पेड के कारण ही पानी ऊपर रहता है वाटर लेबर को निचे जाने नही देता चारो तरफ पेड़ जरूरी है इसलिये फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी का संकल्प है की  चारो तरफ पेड़ लगे ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी  सके।19 महीने से अपनी टीम के साथ काम कर रहे है आप को हवा पानी सब इसी से मिलता है आइये  सभी एकजुट होकर पेड़ लगाने का संकल्प ले सभी एक पेड़ जरूर लगाएं आज के अवसर को सफल बनाने में  गौरव शुक्ला मनीराम साहू ललित राधव साहू टिकेश्वर साव अमित पोर्ते तृप्ति साहू सुनयना मरकाम इसी दौरान पेट्रोलिंग करती महिला पुलिस टीम भी मौके पर पहुँची पौधरोपण में साथ दिया इसी दौरान टीम के मेम्बर टिकेश्वर साव को सदस्यता id महिला पुलिस द्वारा पहनाया गया |  सहयोगी महिला पुलिस की टीम में मनीषा यादव, हेमलता गौरहा,मंजू लता मेश्राम 'फूलबाई बरहा, पुलिस योगेश निर्मलकर शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट