*व्यापारियों का अपना क्रिकेट टूर्नामेंट 27 फरवरी से गांधी चौक के मिनी स्टेडियम में*

*व्यापारियों का अपना क्रिकेट टूर्नामेंट 27 फरवरी से गांधी चौक के मिनी स्टेडियम में*

बिलासपुर। यूथ कॉमर्स क्रिकेट चैंपियनशिप ऑफ आइकॉन सुपर सिक्सेस सीजन 6  27 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा। व्यापारियों का अपना क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार गांधी चौक के पास नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें शहर के सभी तरह के उद्यमी, व्यवसायी शामिल होंगे। 50 वर्ष तक के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 फरवरी को नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी के हाथों होगा। इसके अलावा रायपुर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के अमर परवानी, अजय भसीन, उत्तम गोलचा,राजेंद्र जग्गी, राकेश ओछवानी एवं टीम भी मौजूद रहेंगे।

मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवा व्यासायी नवदीप सिंह अरोरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने-अपने व्यवसाय में दिन-रात व्यस्त रहने वाले व्यापारियों को मानसिक तनाव से दूर रखने और शरीर को तरो ताजा रखने के उद्देश्य से यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इसमें हर वर्ग के व्यवसायी उद्योगपति शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक दिन मैच शाम 6:00 बजे से शुरू होंगे जो रात 11:00 बजे तक खेले जाएंगे।श्री अरोरा ने बताया कि फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता इसलिए कराई जा रही है कि इसमें सभी लोगों का जुड़ाव होता है। क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं और खेलना भी चाहते हैं। इसलिए व्यापारियों को व्यवसाय की दुनिया से कुछ दिनों के लिए बाहर कर तनाव से दूर करने उन्हें खेल से जोड़ा जा रहा है। 2 मार्च को इस टूर्नामेंट का भव्य समापन किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्रियों के अलावा जिले के विधायक और व्यवसाय उद्योग जगत के नामचीन लोग मौजूद रहेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान युवा व्यवसायी नवदीप सिंह छाबड़ा, अनिल वाधवानी, हेमंत जीवनानी, सतमित सिंह, हर्ष अग्रवाल, विक्की कोटवानी, परमजीत सिंह उबवेजा आदि उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट