महतारी वंदन योजना: अवकाश के दिन भी लिए जायेंगे आवदेन,अब तक 1.67लाख आवदेन हो चुके हैं जमा
बिलासपुर। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन अवकाश के दिन भी स्वीकार किए जाएंगे। शनिवार 10 तारीख और रविवार 11 तारीख को निर्धारित स्थलों पर आवेदन लिए जायेंगे। आवेदन का वितरण और जमा दोनों इन दिनों किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तारकेश्वर सिन्हा ने बताया कि आज 40 हजार 236 भरे हुए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार गत 5 दिनों में 1.67 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों की पोर्टल में एंट्री का काम भी तेजी से चल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट